Breaking News अब तक 1823,जालंधर - 175, अमृतसर - 295, मोहाली - 102, पटियाला -97, लुधियाना -125, पठानकोट - 29, नवांशहर -103, तरनतारन - 157, मनसा - 22, कपूरथला - 25, होशियारपुर - 90, फरीदकोट -45, संगरूर -88, मोगा - 57, रोपड़ -55, गुरदासपुर -116, श्री मुक्तसर साहिब -65, फाजिल्का -39, बरनाला -21, फतेहगढ़ साहिब - 36, बठिंडा -40, फिरोजपुर -43

बिना परीक्षा ही पास किए जाएंगे 8वीं तक के छात्र :अरविंद केजरीवाल


कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है. इसी के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने सोमवार को बड़ा फैसला करते हुए कहा है कि नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के छात्रों को बिना परीक्षा आगे की कक्षाओं में प्रमोट क‍िया जाएगा.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने संयुक्त प्रेस वार्ता में इसकी घोषणा की है
Previous
Next Post »