Breaking News अब तक 1823,जालंधर - 175, अमृतसर - 295, मोहाली - 102, पटियाला -97, लुधियाना -125, पठानकोट - 29, नवांशहर -103, तरनतारन - 157, मनसा - 22, कपूरथला - 25, होशियारपुर - 90, फरीदकोट -45, संगरूर -88, मोगा - 57, रोपड़ -55, गुरदासपुर -116, श्री मुक्तसर साहिब -65, फाजिल्का -39, बरनाला -21, फतेहगढ़ साहिब - 36, बठिंडा -40, फिरोजपुर -43

पाठ14 कुमार कालीबाई class 6th ( hindi )

पाठ 1-पाठ 2-पाठ 3-पाठ 4-पाठ 5-पाठ 6-पाठ 7-पाठ 8-पाठ 9-पाठ 10-पाठ 11-पाठ 12-पाठ 13-पाठ 14-पाठ 15-पाठ 16-पाठ 17-पाठ 18

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में दे



प्रश्न  : कुमारी काली बाई का स्मारक राजस्थान के गांव में बना है ?

उत्तर  : काली बाई का स्मारक राजस्थान के रास्ता पाल गांव में बना है


प्रश्न :  कुमार कालीबाई जब देश के लिए शहीद हुए तो उसकी उमर कितनी थी ?

उत्तर  :  कुमारी कालीबाई जब देश के लिए शहीद हुई तो उसकी उम्र 13 साल थी


प्रश्न :  रास्ता पाल गांव के कौन से दो अध्यापक क्रांतिकारी गतिविधियां चलाते थे ?

उत्तर  :  रास्ता पाल गांव में नानाभाई खाट और सिंगा भाई क्रांतिकारी गतिविधियां चलाते थे


प्रश्न :  इस घटना में शहीद हुए अध्यापक का क्या नाम था ?

उत्तर  :  इस घटना में शहीद हुए अध्यापक का नाम नानाभाई खाट था


निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर तीन चार वाक्यों में दे



प्रश्न :  भोगीलाल पंड्या और स्कूल के दो अध्यापक अंग्रेज सरकार के खिलाफ क्या काम करते थे ?

उत्तर  :  पांडे जी गुप्त रूप से अंग्रेज सरकार के खिलाफ कुछ काम किया करते थेl स्कूल क्रांतिकारी गतिविधियों का अड्डा थाl स्कूल के 2 अध्यापक नानाभाई खाट और सिंगाबाद क्रांतिकारी गतिविधियां चलाते थे वे क्रांतिकारियों की सफाई करते सूचनाएं भिजवाते


प्रश्न :  कुमारी काली बाई ने अध्यापक सीधाभाई को अंग्रेजों से कैसे बचाया ?

उत्तर  :  वे दौड़कर जीप के पीछे आ गई और एक कचिया से रसिया काट दीl सेगा भाई शूट गए और आनन-फानन में वहां से रफूचक्कर हो गए


प्रश्न :  कुमारी कालीबाई देश के लिए कैसे शहीद हुई ?


उत्तर  :  वे दौड़कर जीप के पीछे आ गई और एक कचिया से रसिया काट दीl सेगा भाई शूट गए और आनन-फानन में वहां से रफूचक्कर हो गएl यह देखकर सैनिकों ने कालीबाई पर गोलियों की बौछार कर दीl काली बाई की जीवन लीला समाप्त हो गई