Breaking News अब तक 1823,जालंधर - 175, अमृतसर - 295, मोहाली - 102, पटियाला -97, लुधियाना -125, पठानकोट - 29, नवांशहर -103, तरनतारन - 157, मनसा - 22, कपूरथला - 25, होशियारपुर - 90, फरीदकोट -45, संगरूर -88, मोगा - 57, रोपड़ -55, गुरदासपुर -116, श्री मुक्तसर साहिब -65, फाजिल्का -39, बरनाला -21, फतेहगढ़ साहिब - 36, बठिंडा -40, फिरोजपुर -43

पाठ 6 मैं और मेरी सवारी 6th class ( hindi )

पाठ 1-पाठ 2-पाठ 3-पाठ 4-पाठ 5-पाठ 6-पाठ 7-पाठ 8-पाठ 9-पाठ 10-पाठ 11-पाठ 12-पाठ 13-पाठ 14-पाठ 15-पाठ 16-पाठ 17-पाठ 18

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में लिखो

प्रश्न : दो पहिए वाली सवारी को क्या कहते हैं ?

उत्तर : दो पहिए वाली सवारी को साइकिल कहते हैं


प्रश्न :  बुजुर्गों के स्वास्थ्य का राज क्या है ?

उत्तर : बुजुर्गों के स्वस्थ का राज चलाना था क्योंकि वह बचपन से लेकर बुढ़ापे तक साइकिल का प्रयोग करते आए हैं जिससे उनका शरीर स्वास्थ्य रहताथा


प्रश्न :  साइकिल का आविष्कार किसने और कब किया ?

उत्तर : पहिए के आविष्कार के बाद ही 1339 ई. में स्कॉटलैंड के लोहार मैकमिलन ने साइकिल का आविष्कार किया


प्रश्न :  यदि थोड़ी दूर जाना हो तो कौन सी सवारी उत्तम है ?

उत्तर : यदि थोड़ी दूर जाना हो तो साइकिल की सवारी उत्तम है


प्रश्न :  खेल दिवस पर साइकिल दौड़ के मुकाबले कौन-कौन से होते हैं ?

उत्तर : खेल दिवस पर साइकिल दौड़ के मुकाबले तेज गति और धीमी गति होते हैं






निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर चार या पांच वाक्यों में लिखें



प्रश्न :  उत्तम स्वास्थ्य के लिए साइकिल की सवारी अच्छी है, कैसे ?

उत्तर : उत्तम स्वास्थ्य के लिए साइकिल की सवारी अच्छी है, क्योंकि सवारी करने पर पसीना आने से शरीर के रोम खुल जाते हैंl जिससे स्फूर्ति आती हैl साइकिल की सवारी एक संपूर्ण व्यायाम हैl साइकल रोगों को कोसों दूर भगाती है डॉक्टर भी साइकिल की सवारी करने की सलाह देते हैं




प्रश्न :  साइकिल पर्यावरण हितैषी है, कैसे ?

उत्तर :  मोटर गाड़ियों से निकलने वाला धुआं वायु प्रदूषण और ऊंची आवाजें धवन प्रदूषण के लिए जिम्मेदार हैं करीना शोरगुल करती है ना ही प्रदूषण फैलाती है वह तो प्रायवर्णन हिताशी है


प्रश्न :  साइकिल चलाने के क्या लाभ है ? लिखो

उत्तर : साइकिल चलाने के लाभ निम्नलिखित है
1. इससे हमारे शरीर में पसीना आता है जिससे रूम खुल जाते हैं
2. लाने से शरीर में स्फूर्ति आती है
3. साइकल हमें बीमारियों से दूर रखती है
4. साइकिल चलाने से वायु प्रदूषण और धवन प्रदूषण नहीं होता
5. साइकिल चलाने से वातावरण दूषित नहीं होता