Breaking News अब तक 1823,जालंधर - 175, अमृतसर - 295, मोहाली - 102, पटियाला -97, लुधियाना -125, पठानकोट - 29, नवांशहर -103, तरनतारन - 157, मनसा - 22, कपूरथला - 25, होशियारपुर - 90, फरीदकोट -45, संगरूर -88, मोगा - 57, रोपड़ -55, गुरदासपुर -116, श्री मुक्तसर साहिब -65, फाजिल्का -39, बरनाला -21, फतेहगढ़ साहिब - 36, बठिंडा -40, फिरोजपुर -43

पाठ 2 सबसे बड़ा धन 6th class ( hindi )

पाठ 1-पाठ 2-पाठ 3-पाठ 4-पाठ 5-पाठ 6-पाठ 7-पाठ 8-पाठ 9-पाठ 10-पाठ 11-पाठ 12-पाठ 13-पाठ 14-पाठ 15-पाठ 16-पाठ 17-पाठ 18

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में दे



प्रश्न : कपिल मुनि के आश्रम का क्या नाम था ?

उत्तर : मुनि के आश्रम का नाम मुकतसर था


प्रश्न  : राहुल कैसा आदमी था ?

उत्तर : राहुल एक गरीब आदमी था

प्रश्न :  मुनि ने सबसे पहले राहुल से क्या मांगा ?

उत्तर :  मुन्नी ने राहुल से सबसे पहले उसकी आंखें मांगी थी


प्रश्न :  कपिल मुनि ने राहुल से 1000000 रुपएके बदले में क्या मांगा ?

उत्तर :  कपिल मुनि ने राहुल से 1000000 रुपए के बदले में उसका मुख मांगा था


निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर तीन या चार वाक्य में लिखें



प्रश्न : कपिल मुनि राहुल से दोनों आंखें मांगने राहुल ने क्या जवाब दिया ?

1. कपिल मुनि द्वारा राहुल से दोनों आंखें मांगने पर राहुल ने जवाब दिया कि " फिर मैं देखूंगा कैसे ? नहीं, आंखें तो मैं नहीं दे सकता "


प्रश्न : मुनि द्वारा दोनों हाथ मांगने पर राहुल सोच में क्यों पड़ गया ?

उत्तर :  मुनि द्वारा दोनों हाथ मांगने पर राहुल सोच में इसलिए पड़ गया कि अगर उसने मुन्नी को दोनों हाथ दे दिए तो वह कुछ नहीं कर पाएगा


प्रश्न : मुनि द्वारा 1000000 रुपए का लालच देने पर भी राहुल ने अपना मुख उन्हें क्यों नहीं दिया ?

उत्तर :  मुन्नी 1000000 रुपए का लालच देने पर भी राहुल ने अपना मुख उन्हें इसलिए नहीं दिया क्योंकि वह सोचने लगा कि अगर उसने अपना मुख उन्हें दे दिया तो वह कैसे खाएगा ? कैसे पिएगा ? खाए पिए बिना जीवित कैसे रहेगा ना किसी से बात कर सकेगा


प्रश्न : कपिल मुनि के द्वारा दी गई सीख से राहुल के जीवन में क्या असर पड़ा ?

उत्तर :  कपिल मुनि द्वारा दी गई सीख से राहुल ने जीवन भर में मेहनत करनी शुरू कर दी  जिससे वह बहुत अमीर हो गया था


प्रश्न : मुनि ने सबसे बड़ा धन किसे कहा ?

उत्तर :  स्वस्थ शरीर ही सबसे बड़ा धन है।  इससे मेहनत कर और कमाकर खा इससे ही तुम्हें जीवन भर सुख मिलेगा